कोंच-उरई। शासन की मंशा है कि सरकारी या गैरसरकारी जमीनों या तालाबों पर हुये अवैध कब्जों को तत्काल हटवाया जाये, इसके लिये शासन स्तर से काफी कड़े निर्देश भी जारी किये गये हैं लेकिन मंशा के अनुरूप काम हो नहीं पा रहा है जिसके चलते प्रशासन को याद दिलाने के लिये जनता के लोगों को आगे आकर शिकायतें करनी पड़ रही हैं। तहसील कोंच के ग्राम चमरौआ खुर्द निवासी रविपाल गुर्जर, जोगेन्द्रप्रताप सिंह, हरनारायण समेत आधा दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेश सोनी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि गांव के तालाब की हालत बहुत ही खराब है, कई जगह से इस पर अबैध कब्जे हैं और सालों से इसकी खुदाई नहीं होने के कारण यह तालाब ग्रामीणों के लिये एक तरह से निष्प्रयोज्य सा हो गया है। ग्रामीणों ने अबैध कब्जे हटाने के साथ ही तालाब की खुदाई कराये जाने की भी मांग की है।






Leave a comment