जालौन-उरई। पुलिस का ढ़ीला ढ़ाला रवैया शहजोरों के लिए पुरानी दुश्मनी भांजने का सुनहरा मौका बन गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में विनीत की आशीष और सुन्दर आदि से पहले से रंजिश चली आ रही थी। लेकिन पुलिस के सख्त रवैये की बजह से दबंग आशीष और सुन्दर उससे बोलने का साहस नहीं कर पा रहे थे। इस बीच पुलिस का रवैया सुस्त देख उनका पराक्रम जाग गया और उन्होंने विनीत को घेरकर गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर डाली। घटना के बाद सांप निकल जाने के उपरान्त लाठी पीटने की तर्ज पर पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर जांच करने का दम भरने में लग गयी है।






Leave a comment