कोंच-उरई। बाइक चोरों के हौसले इस वक्त सातवें आसमान पर हैं, बीती देर शाम यहां गल्ला मंडी इलाके में मंदिर के बाहर खड़ी एक व्यक्ति की बाइक पलक झपकते ही चोरों ने गोल कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी रवीन्द्र अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल बीती शाम लगभग साढे आठ बजे गल्ल मंडी के सामने स्थित राधाकृष्ण मंदिर गया था। उसने अपनी बाइक स्प्लेंडर प्रा कलर सोलो नं. यूपी 92 पी 5395 मंदिर के बाहर खड़ी कर दी और अंदर चला गया। दस मिनट बाद ही जब वह बापिस आया तो उसकी बाइक नदारत मिली। उसने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत दे दी है।






Leave a comment