उरई। जालौन जनपद के बीहड़ क्षेत्र के छात्र ने मेडिकल एजूकेशन की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में अपनी प्रतिभा का सिक्का चलाकर परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम ऊंचा कर दिया। मूलरूप से रामपुरा ब्लाॅक के नावर गांव के निवासी चंद्रहास मिश्रा के पुत्र सरल सत्र 2017 की राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में शामिल हुए थे। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट को क्वालीफाई करना हर प्रतिभाशाली छात्र के लिए जटिल चुनौती माना जाता है। इसलिए रिजल्ट घोषित होने पर जब सरल ने 613 अंकों के साथ जनरल कैटागरी के साथ 1095वीं रेंक हासिल कर कामयाबी का झंडा लहरा दिया तो पूरे परिवार के खुशी का ठिकाना नही रहा। चंद्रहास मिश्रा और उनकी पत्नी सुनीता मिश्रा ने अपने लाड़ले की बलैया लेते हुए सारे परिचितों का मुंह मीठा कराया। गौरतलब है कि सरल ने अपनी पढ़ाई उरई में ही की है। उसने हाईस्कूल महर्षि विद्या मंदिर से किया था जबकि मार्निंग स्टार चिल्ड्रेन एकेडेमी से इंटर किया। उसकी कामयाबी पर उसके घर के साथ-साथ नावर गांव में भी जश्न का माहौल देखा गया।

Leave a comment

Recent posts