कोंच-उरई। मतदाता सूचियों को अद्यतन करने में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी का मामला काफी गर्म हो चला है। एक तरफ प्रशासन इनसे काम लेने के लिये कमर कसे है तो दूसरी तरफ टीचर्स कार्य बहिष्कार पर आमादा हैं। रविवार को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कोंच इकाई के अध्यक्ष शैलेन्द्र निरंजन बबले ने दो टूक कहा है कि शिक्षक ग्रीष्मावकाश में सैर सपाटे पर निकले हुये हैं, ऐसे में वे कैसे ड्यूटी कर सकते हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को भेजे पत्र में भी साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया है कि अध्यापक बीएलओ का कार्य करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं लिहाजा अन्य कर्मचारियों को इस ड्यूटी में समायोजित किया जाये।

Leave a comment

Recent posts