उरई। रास्ते में जानवर आ जाने से बाइक फिसलकर खंदक में चली जाने के कारण सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया है। उरई के मोहल्ला बघौरा निवासी रामदास के पुत्र देवेंद्र और अरविंद किसी काम से गोहन गये थे। बीती रात जब वे वापस घर लौट रहे थे तो सहाव मोड़ के पास उनकी बाइक के आगे एक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक बहक कर सड़क किनारे गहरे खंदक में जा गिरी। जिससे दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गये। राहगीरों ने उन्हें जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी उनकी स्थिति बेहद संगीन करार देकर मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।






Leave a comment