उरई। जालौन कोतवाली के सिकरी राजा गांव में शरारती तत्वों ने तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया जिससे सैकड़ों मछली मर गईं और इस वजह से सड़ांध के चलते गांव के लोगों का रहना दूभर हो गया है। इस मामले में पुलिस में तहरीर दे दी गई है। सिकरी राजा के तालाब में लक्ष्मी देवी पत्नी इंद्रकुमार मत्स्य पालन की ठेकेदार हैं। उनका धंधा अच्छा चलने से गांव के कुछ प्रभावशाली लोग उनसे रंजिश मान बैठे और गत दिनों उन्होंने तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया जिससे बड़ी संख्या में मृत होकर मछलियां तालाब में उतराने लगीं। ग्रामीण जब इसकी सड़ांध से बेहाल होकर लक्ष्मी देवी के पास आये तब उन्हें जानकारी हुई। परेशानी के साथ-साथ आर्थिक क्षति के कारण पीड़ित लक्ष्मी देवी ने कोतवाली में इस मामले को लेकर तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर ने बताया है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a comment

Recent posts