कोंच-उरई। नगर व क्षेत्र में सोमवार को प्रमुख इस्लामिक पर्व ईद-उल-फितर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही भीषण उमस भरी गर्मी के बीच ईद की नमाज पढ़ी गई। ईदगाह के अलावा कस्बे की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। ईदगाह पर हाफिज सलीम ने नमाज पढवाई, तत्पश्चात नमाजियों ने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी। सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे और रंगबिरंगी तितलियों की तरह यहां वहां फुदक रहे थे। कोई आइस्क्रीम खा रहा था, तो कोई अपनी नन्ही गुडिया के लिए खिलौने खरीद रहा था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ईदगाह ग्राउंड के अलावा सड़कों पर भी किये गये थे, पुलिस के अलावा पीएसी जवान भारी संख्या में तैनात किये गये थे।  ईद-उल-फितर आज यहां बड़े ही खुशनुमा माहौल में मनाया गया। ईदगाह सहित नगर व क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। ईदगाह पर हाफिज सलीम ने ईद की नमाज अता करवाई। नगर पालिका प्रशासन ने ईदगाह ग्राउंड को संवारने में काफी मशक्कत की। महीने भर तक अल्लाह तआला की इबादत करने और रोजे रखने के बाद रविवार की शाम सज्जादानशीं तकिया कलंदर शाह मियां आरिफ अली शाह ने नगर में मुनादी कराई कि सोमवार की सुबह ईद मनाई जायेगी। आज सबेरे से ही मुस्लिम बंधु उमंग से लबरेज ईद की तैयारियों में जुट गये थे, नये लकदक कपड़ों में सजे बच्चे, बूढे और जवान ईदगाह की ओर जाते दिखे। नमाज के बाद ईदगाह ग्राउंड में डटे विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। सदर ईदगाह अब्दुल समद खां लम्बरदार के निर्देशन में कमेटी के लोग विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे थे। ग्राउंड में नगर पालिका द्वारा पंडाल लगवाया गया था, पेयजल की उम्दा व्यवस्था बसपा नेता रियाज अहमद ने कराई गई थी। शासन के निर्देशों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे, पीएसी की भी तैनाती ईदगाह ग्राउंड में की गई थी। तकिया कलंदर शाह पर अताउल्ला खां गौरी, तकिया खुर्रमशाह पर हाफिज वाहिद, मस्जिद कुरैशियान में कारी असलम ने नमाज पढवाई, जामा मस्जिद, अथाई बाली मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढी गई। इस दौरान एसडीएम सुरेश सोनी, सीओ नवीनकुमार नायक, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, कढोरेलाल यादव, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, ओमशंकर अग्रवाल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चै. धीरेन्द्र यादव, गुफरान अहमद, हरिश्चंद्र तिवारी, प्रतिपालसिंह गुर्जर, जगजीवनराम अमीटा, राघवजी गुर्जर, प्रेमनारायण राठौर, हाजी सेठ नसरुल्ला, मोहम्मद अहमद, रामबाबू तिवारी, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, मल्लूशाह, कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसआई राजीव त्रिपाठी, घनश्याम सिंह यादव, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, आदि मौजूद रहे। उधर, नदीगांव में भी ईद का पर्व अमन चैन की दुआ के साथ मनाया गया, हाफिज नौशाद ने ईदगाह पर नमाज अता करवाई।  ईदगाह ग्राउंड में कांग्रेस, बसपा आदि दलों के तंबू भी तने दिखाई दिये जिनमें कार्यकर्ता भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद रहे जबकि भाजपा ने अपना तंबू तानने से खासा परहेज बरता। बसपा के शिविर में क्षेत्रीय विधायक संतरामसिंह कुशवाहा और संभावित प्रत्याशी गिरीश अवस्थी सहित चै. रामसेवक, चै. जगजीवनराम अमीटा, जितेन्द्र राय, पूर्व जिपं सदस्य कन्हैयालाल कुशवाहा आदि नमाजियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आ रहे थे। कांग्रेस के शिविर में संतलाल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम, प्रियाशरण नगाइच, श्रीनारायण दीक्षित, अखिल वैद, नवल जाटव, अनिल पटैरया, सभासद राघवेन्द्र तिवारी, अमित रावत, महेन्द्र रजक, गंगाराम स्वर्णकार, विशाल अहमद कैफी, काजी जाहिद आदि ने नमाजियों को ईद की बधाइयां दीं। बसपा द्वारा लगाये गये शिविर में गिरीश अवस्थी, राजेश तिवारी, कन्हैयालाल कुशवाहा, चै. रामसेवक, सत्तार राइन, महाराजसिंह राठौर, अखंडप्रताप सिंह, मोहित चैधरी, जितेन्द्र राय, अवधेश चैधरी आदि मौजूद रहे।

ईद की खास रौनक रहे बच्चे…

वैसे तो ईद सभी मुस्लिम बंधुओं के लिये खुशी और अमन का पैगाम लेकर आती है और रमजान के पूरे महीने जिन्होंने रोजे रखे उनके लिये ईद खास बरकतों भरी होती है लेकिन इसके इतर बच्चों के लिये ईद हंसी, खुशी और अपने हमउम्रों के साथ मस्ती करने का त्योहार है। ईदगाह के मैदान में जहां नमाजी अपनी नमाज में मशरूफ थे वहीं बच्चे पूरे ग्राउंड में तितलियों की भांति उड़ते फिर रहे थे। खोंमचे बालों, खिलौने बालों, आइस्क्रीम के ठेलों पर बच्चों के हजूम लगे थे और वे अपनी खरीदारी में व्यस्त दिखे।

Leave a comment

Recent posts