जालौन-उरई। सोमवार को सुबह जब ईद मनाने की तैयारियां चल रही थीं तभी प्लाट को लेकर शुरू हुए वाद-विवाद के बीच गोली चल जाने से एक महिला घायल हो गई जिसे चिंताजनक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टरों ने रेफर कर दिया। मोहल्ला हृदयशाह में तीन महीने पहले से प्लाट के उक्त विवाद को लेकर संवेदनशील स्थिति बनी हुई थी जिसकी जानकारी हो जाने के बावजूद पुलिस उदासीन बनी रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज सुबह इस मामले में गोली चल गई जिसमें शाकिरा (43वर्ष) पत्नी खुदाबख्श फायर लगने से लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है। कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों के बुलंद हौसलों के कारण पुलिस की भारी थू-थू हो रही है फिर भी कोई कसावट नही दिखाई जा रही है।

Leave a comment

Recent posts