उरई। रिश्तों को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडगांव में आठ वर्षीय एक अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का घिनौना मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म करने बाला बच्ची के परिवार का ही रिश्ते में चाचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडगांव निवासी एक व्यक्ति की आठ साल की बेटी घर में अपनी अन्य सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी बीच रिश्ते में चाचा लगने वाला बहशी दरिंदा भगवान दास उर्फ चप्पे लोधी (उम्र 42) पुत्र डालचंद्र वहां आया और उसने वहां खेल रहीं बच्चियों को दस-दस के नोट देकर बहला फुसला कर बाहर भेज दिया। इसके बाद वह अपनी रिश्ते में लगने वाली भतीजी को बहला कर गांव के बाहर एक बाड़े में ले गया और वहां उसके साथ कुकृत्य कर डाला। घटना की जानकारी जब घर के लोगों को हुई तो उन्होंने यूपी 100 को फोन मिला कर पुलिस बुला ली। यूपी 100 के एसआई ओमप्रकाश, सिपाही सचिनदेव ने मौके पर पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी लेने के बाद कैलिया थाना पुलिस को सूचित कर दिया। एसओ प्रभुनाथ सिंह ने तत्काल गांव पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के बयान भी दर्ज किये हैं। पुलिस ने भादंवि की 376, 511 के अलावा 7/8 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले को दुष्कर्म के प्रयास का बता रही है।






Leave a comment