उरई। स्टेशन रोड पर मंगलवार को सुबह हादसे में बाइक सवार युवक के घायल होने के बाद गलत फहमी में बखेड़ा हो गया। युवक की बाइक को जिस बैगनआर से टक्कर लगने के संदेह में उसके परिजनों ने रोक लिया था। उसमें नव विवाहित जोड़े की विदा होकर जा रही थी। मामला कोतवाली तक पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति के लिए समझाने-बुझाने का प्रयास किया। फिर भी समाचार लिखे जाने तक तनाव बरकरार था। मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी आकाश द्वारा घटना को लेकर दिये गये प्रार्थनापत्र के मुताबिक उनकी बहन करिश्मा का विवाह बीती रात शिवाजी गार्डन में हुआ था। आज सुबह 10 बजे विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन बैगनआर से लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड पर मिश्रा ट्रांसपोर्ट के सामने टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिससे गुस्साये परिजनों ने बैगनआर रोककर उसमें बैठे लोगों के साथ मारपीट कर डाली। प्रार्थनापत्र में आकाश ने दूसरे पक्ष द्वारा रिवाल्वर दिखाकर अंगूठी व मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया। घटना के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया। दोनों पक्षों को सीओ कार्यालय में बुलवाकर उनसे बात की गई। नगर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने इस बीच पूरी बात समझने और झगड़ा शांत कराने के लिए आये सभ्रांतजनों के आग्रह पर गलती मनवाकर मामले को निपटाने की कोशिश की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले का समाधान नही हो सका था और आरोप-प्रत्यारोप जारी थे।






Leave a comment