उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर बाइक के निर्माणाधीन पुलिया से टकरा जाने के कारण इण्डैन गैस के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम गोरा भूपका निवासी धर्मेंद्र सिंह लौना रोड स्थित इण्डैन गैस कंपनी में काम करता है। सोमवार की शाम वह अपनी डयूटी पूरी करके बाइक से गांव जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई जिससे गंभीर चोट लगने के कारण धर्मेंद्र सिंह मौके पर ही चल बसा। बाद में पुलिस ने उसके शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Leave a comment

Recent posts