कोंच-उरई। आज एक व्यक्ति ने अपने ही चाचा पर चोरी का आरोप लगाते हुये कोतवाली में शिकायत की है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रवा निवासी अमरेन्द्र पुत्र कृपालसिंह ने पुलिस में शिकात करते हुये बताया कि गुजरी रात तकरीबन दस बजे वह अपने खेत में पानी लगा रहा था तभी उसके चाचा प्रभुदयाल पुत्र अयोध्याप्रसाद चार पांच अज्ञात लोगों के साथ बाइकों पर आये और गाली गलौज करने लगे तो उसने झाडिय़ों में छिप कर अपने को सुरक्षित किया। उक्त लोगों ने उसके पंपिंग सेट का हैंडिल, पांच सौ फीट जीन तथा वहां रखा अन्य सामान समेटा और वहां से चले गये। उसने बताया कि उसका चाचा उससे रंजिश रखता है और वह कभी भी उसे हानि पहुंचा सकता है। बहरहाल, पुलिस की अगर मानें तो मामला जमीन के बंटवारे का लगता है।






Leave a comment