उरई। जालौन नगर में लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं और सामजिक कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सौजन्य कुमार को सौंपा। बबाल के कारण इस दौरान एसडीएम और प्रदर्शनकारियों में नोकझोक भी हो गई। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शपथ लेते ही घोषणा की थी कि प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। लेकिन तीन महीने गुजर चुके हैं और जालौन नगर में किसी दिन 10-12 घंटे से ज्यादा आपूर्ति नही हुई है। जबकि उमस भरी गर्मी की वजह से बिजली के बिना जनजीवन की जिंदगी मुहाल हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने साथ-साथ में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होनंे कहा कि अधिकारी लोगों का फोन तक नही उठाते। कांग्रेसियों ने अल्टीमेटम दिया कि एक हफ्ते के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार न हुआ तो चक्का जाम और अनिश्चित कालीन अनशन जैसे कदम उठाये जायेगें। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कांगे्रस की जालौन नगर कमेटी के अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने किया। अनिल यादव, संजय अवस्थी, मोनू बाबा, ओमशंकर कुशवाहा, विष्णु चतुर्वेदी, वासिउर्रहमान सिददीकी, भानू चैहान, विवेक सोनी, मनीष कुमार, विकास गुप्ता, सूरज द्विवेदी, आशीष यादव, हनी यादव, गौरव सोनी, अर्चित पांडेय, धीरू उदैनियां, कृष्णा यादव, मो. नईम, अंकुर द्विवेदी, विक्की दुबे, जसवंत सिंह, राजू यादव, सामीर अली खां, मनीष शिवहरे, आमिर खान, मो. काजिम, गजेंद्र यादव, जीतू नागर, अवधेश दुबे, विक्रांत गुप्ता, मनीष कस्तवार, अंचल कुमार, अमन द्विवेदी, मनीष प्रजापति, गीतेश उपाध्याय, कृष्णा दीक्षित, विक्की सिंह सेंगर, विक्रांत यादव, वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, निशांत पाठक सहित लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

Recent posts