उरई। सवारियों से ओवरलोड भरे टैम्पों के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि एक महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आधा दर्जन से अधिक घायलों को प्रारंभिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई। कस्बों के अंदर सवारियां ढोने के लिए मिलने वाले टैम्पो परमिट का एआरटीओ विभाग की मिली भगत से दुरुपयोग हो रहा है जिससे टैम्पो एनएच तक पर अंधाधुंध सवारियां भरे दौड़ते देखे जाते हैं। ऐसा ही आज हुआ जब टैम्पो यूपी 92 टी 4031 कदौरा से लगभग 20 सवारियां भरकर फोरलेन पर दौड़ता हुआ जोल्हूपुर पहुंचा। जहां ज्यादा सवारियों की वजह से यह टैम्पो पलट गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल बब्बू (55वर्ष) निवासी बंगरा की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक महिला बड़ी बहू (35वर्ष) निवासी बरखेरा को कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। जबकि आधा दर्जन घायल सवारियों को प्रारंभिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से जाने दिया गया है।






Leave a comment