उरई। दस्त नियंत्रण पखवारे की शुरूआत सोमवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में बच्चों को ओआरएस घोल पिलाकर की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना बरतारिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक डाॅ. प्रेम प्रताप सिंह और सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में ओआरएस और जिंक कार्नर स्थापित करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। आशा बहुओं से कहा गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में प्रत्येक घर में जाकर 5वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित करें और हर बच्चे के लिए एक ओआरएस का पैकेट व 14 गोली जिंक की मुहैया करायें। साथ ही घर में ओआरएस घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन करें और जिंक की गोलियां खिलवाने के तरीके बतायें। उन्होंने बताया कि पखवारे के दौरान परिवार के सभी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, खाना खाने और शौच से लौटने के बाद हाथ धोने के तरीके के बारे में भी अवगत कराया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि बच्चे को पानी जैसा मल आने, बार-बार उल्टी होने, दस्त लगने, पानी न पीने, बुखार और मल के साथ खून आने शिकायत होने पर तत्काल अस्पताल लाया जाये। प्रत्येक अस्पताल में बच्चों के उपचार की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को विद्यालय शुरू होने के समय से बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताये जायेगें। जबकि माध्यमिक स्कूलों में वासबेसिन के पास हाथ धोने के डिमोस्ट्रेशन के लिए पोस्टर लगवाये जायेगे।

Leave a comment

Recent posts