कोंच-उरई । कटिया डाल कर बिजली चोरी करने बालों के खिलाफ जारी विभागीय अभियान में ग्यारह लोगों के विरुद्घ बिजली चोरी का मामला कोंच कोतवाली में दर्ज कराया जगया है। शासन की मंशा के अनुसार लोगों को बढिया लाइट मुहैया कराने की दिशा में तमाम सुधारात्मक कार्य परवान चढे हैं जिनमें राजस्व बढाने के अलावा लाइन लॉस को लेकर भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में विद्युत विभाग के एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जेई कन्हैयालाल ने अपनी टीम के साथ कस्बे के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला कर कटिया चोरों को पकड़ा।
विद्युत विभाग के एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देश पर लगातार अभियान चला करविद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में क स्बे के कई क्षेत्रों में अभियान चलाया गया जिसमें ग्यारह लोग कटिया डाल कर बिजली चोरी करते पकड़े गये, इन सभी के खिलाफ जेई कन्हैया लाल ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। जेई ने बताया है कि उन्होंने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उक्त 11 लोग कटिया डालकर चोरी करते हुए पाये गये जिनके नाम विच्चुल मोहल्ला गांधी नगर कोंच, मानसिंह गोखले नगर काशीराम कालोनी कोंच, राजाराम गोखले नगर कोंच, ठाकुरदास जयप्रकाश नगर कोंच, हन्ने जयप्रकाश नगर कोंच, उमाराम जवाहर नगर कोंच, राहुल जवाहर नगर कोंच, मिथलेश पटेल नगर कोंच, गोविंद पटेल नगर कोंच, रामविहारी सुभाष नगर कोंच, शिवकांत सुभाष नगर कोंच हैं।

 

Leave a comment

Recent posts