उरई। भाजपा की योगी सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों के उन्नयन एवं सतत विकास के लिए सरकार के प्रशासकों को फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत एक लाख 18 हजार 280 जालौन के किसानों का कर्जमाफ कर सौ दिनों का पत्रों से भरा पहला पिटारा खोला।
गौरतलब है कि प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार ने सौ दिन पूरे होने के उपरांत चुनावी वादों की प्रथम फसली ऋण मोचन योजना को प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस कान्फे्रेस के माध्यम से अवगत कराई। जिला समिति के सचिव मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने विभागीय उच्चाधिकारियों को वीडियो कान्फे्रस के माध्यम से जिले अधिकारियों को अवगत कराया कि सभी लघु सीमांत कृषक जिन्होंने 31 मार्च 2016 तक फसली ऋण लिया था और 31 मार्च 2017 तक उक्त फसल ऋण अवशेष है ऐसे किसानों का एक लाख तक का कर्ज फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत माफ किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ एसपी सिंह, उपकृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी राममिलन परिहार, एनआईसी से कृष्ण कुमार, एआर कापरेटिव बैंक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
आधार लिंक कराने वाले किसानों को प्राथमिकता
योगी सरकार फसली ऋण मोचन योजना में आने वाले किसानों की पात्रता अनिवार्य कर दी उनको ही लाभ मिलेगा। यह है पात्रता उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है, दो हेक्टेयर भूमि का मालिक हो, ग्रामीण बैंक, कोआपरेटिव बैंक आदि शामिल है। एक ही जमीन पर एक से अधिक जगह पर लेने वाले किसानों का कर्जमाफ नही किया जाएगा। एनपीए में वन टाइम सेटिलमेंट कराया जाए। आधार नंबर फसली ऋण खाते में लिंक कराया जाए, एसएचजी लोन, जेएलजी लोन एवं अर्बन कोआपरेटिव बैंकों से लिए गए फसली ऋण माफी योजना में शामिल नही है।






Leave a comment