उरई। बैंक के कर्जे के कारण हार्टअटैक से पिता की मौत के बाद अनाथ हुए नाबालिग ने जिलाधिकारी से बैंक का कर्जा माफ करने की गुहार लगाई है।
ग्रामीण के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए दिलीप कुमार पुत्र मइयादीन पाल तथा उसकी बहनों पंचवती, पूजा निवासी ग्राम भदरेखी तहसील कालपी ने बताया कि उनकी मां की मृत्यु छह वर्ष पहले बीमारी से हो चुकी है। उसके पिता मईयादीन ने बैंक से किसान के्रडिट कार्ड बनवाया था। लगातार सूखे एवं ओलावृष्टि के कारण पैसा जमा न करने पर बैंक की रकम एक लाख 96 हजार हो गई है। बैंक के कर्ज की चिंता में ही उसके पिता मईयादीन की 12 जून 17 को हार्टअटैक से मौत हो गई है। ऐसे में वह तथा दोनों बहनों पूरी तरह से बेसहारा है। बड़ी मुश्किल से गांव के लोगों के सहयोग से वह पिता की त्रयोदशी कर पाए है। दिलीप, पंचवती व पूजा ने अपने मृतक पिता के नाम बने किसान के्रडिट कार्ड को माफ करने तथा जीवन बसर के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Leave a comment

Recent posts