उरई ] राजकीय मेडिकल कालेज आधी अधूरी व्यवस्थाओं में चालू तो करा दिया गया है लेकिन मरीजों के भरोसे की कसौटी पर यह खरा नहीं उतार पा रहा है / चार महीने से बजट की कमी के कारण यहाँ के जूनियर डाक्टरों का वेतन नहीं मिला था जिससे भड़के जूनियर डाक्टरों ने आज सांकेतिक हड़ताल कर दी /

48 घंटे से मेडिकल कालेज में बिजली गुल होने के कारण वैसे  ही अफ़रा तफ़री का आलम था , उस पर जूनियर डाक्टरों की हड़ताल के बाद मरीजों में त्राहि –त्राहि मच गई / जूनियर डाक्टरों ने डी एम को एक ज्ञापन भी सौपा है जिसमें अबिलंब वेतन न दिलाये जाने पर उन्होने बेमियादी हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है / इस बीच कई लोग मेडिकल कालेज अस्पताल की खोखली व्यवस्था से निराश हो कर अपने मरीज को दूसरी जगह ले गए /

Leave a comment

Recent posts