उरई। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष 25 सितम्बर 2017 तक मनाई जा रही है। जिसके तहत जनपद के समस्त विकास खण्डों तथा जनपद स्तर पर समस्त विभागों की सहभागिता से माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किये जायेंगे जिसमे समस्त विभागांे के स्टाल लगेंगे और उन विभागांे द्वारा संचालित जनता के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जायेगी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 29 जून से एक जुलाई 2017 तक विकास खण्ड जालौन के प्रांगण में प्रथम अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय नागरिको को दी जायेगी। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिको से अपेक्षा की है कि वह मेला एवं प्रदर्शनी में पहुंचकर संचालित शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर पात्रता के आधार पर लाभ उठायें। कार्यक्रम में पंडित उपाध्याय जी के जीवन-चरित्र पर भी वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जायेगा।

Leave a comment

Recent posts