उरई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी जालौन को ज्ञापन देकर शिक्षकों को ड्यूटी बीएलओ पद पर न लगाने की मांग की है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह भाटिया, जिलामंत्री संजय दुबे, नरेश निरंजन, अनुराग मिश्रा, मनीष समाधिया, राजेश शुक्ला, रामराजा द्विवेदी आदि ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन व उच्च न्यायालय तथा भारत सरकार द्वारा पारित आरटीई एक्ट में स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि शिक्षकों की ड्यूटी दस वर्षीय जनगणना, आपदा निर्वाचन ड्यूटी को छोड़कर अन्य किसी कार्य में लगाई जाए। इसके बावजूद जनपद जालौन में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ पद पर लगा दी गई है। इतना ही नही उक्त ड्यूटी के अलावा शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ विभागीय कार्य नवीन नामांकन, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, स्कूल चलो अभियान एवं समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य प्रभावित होगे। उन्होंने बेसिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

Leave a comment

Recent posts