
उरई । बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के उरई शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर हाईवे पर कैथरी के पास दूल्हा और दूल्हन समेत बारातियों से भरी जीप और डम्पर की टक्कर हो गई। जिससे जीप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं। बारात मस्जिद में निकाह के बाद उरई से झांसी आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
उरई के मोहल्ला तिलक नगर निवासी पप्पू झूले वाले की बेटी मुस्कान और झांसी के जल्लन का आज मस्जिद में निकाह हुआ। निकाह के बाद विदा के लिए बस स्टैंड से डग्गामारी करने वाली सूमों क्रूजर तय करके दूल्हा दुल्हन समेत 14 बाराती उसमें सवार हो गए । इसके बाद भी सूमों के ड्राइवर ने बाहर हो रही बुंदाबादी के बीच सिर्फ 1 घंटे में झांसी पहुँचा देने की हांक लगा कर 3-4 सवारियाँ और बैठा ली।
जीप अभी झांसी-कानपुर हाईवे पर कैथरी गांव के नजदीक पहुंची तभी वह डम्पर से भिड़ गई। जिससे जीप के परखच्चे उड़ गये। जीप में सवार दूल्हा और दूल्हन व बारातियों में चीख पुकार मच गई। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायलों को किसी प्रकार बाहर निकाला जिसमें भारी मशक्कत करनी पड़ी । घायलों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं । दुल्हन का हाथ टूट गया है । हादसे के बाद जीप का ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए ।





शवों की शिनाख्त कराने के लिए भी पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी । फिर भी एक शव की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी । 2 पहचाने गए शवों में एक उरई के नीलकंठ मंदिर की गली में रहने वाले मनोज पुरवार ( 40 वर्ष ) का था जबकि दूसरा मृतक भी उरई के ही बजरिया इलाक़े के फैजान ( 28 वर्ष ) का है ।






Leave a comment