उरई(जालौन)। मंदिर के सामने चबूतरा पर टीनशैड लगाकर व कृषि यंत्रों का जमावकर दबंग के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की जिलाधिकारी से मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम धनौरा मंदिर के महंत रामसनेहीदास के अलावा अजय तिवारी, अखिलेश डीहा, शिवांग तिवारी, योगेश पटेल, अभिषेक परिहार, आंशू श्रीवास, नीरज अवस्थी, गोपाल दांतरे, अनिकेत चतुर्वेदी, श्यामजी, जितेन्द्र शुक्ला, आनंद तिवारी आदि के द्वारा जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में अवगत कराया गया  कि ग्राम धनौरा में रामजानकी मंदिर है जिसके प्रबंधक रामसनेही दास चेला जग्गनाथ है। रामसनेहीदास धार्मिक क्रिया कलापों के कारण अक्सर बाहर रहते है इसलिए मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी उन्होंने अपने शिष्य चंद्रमा प्रसाद को सौपा रखी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में सपा सरकार के दौरान  सपा नेता संतराम सिंह  ने मंदिर आराजी व चबूतरा पर जबरन अतिक्रमण करने का प्रयास किया। मना करने पर उक्त दबंग ने अपना छप्पर व टीनशैड डाल दिया और अब उसी स्थान पर वाहन आदि खड़े किए जाते है। मना करने पर गालीगलौज कर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मंदिर के सामने डाले गए टीन बल्ली तथा कृषि यंत्रों को हटाकर दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a comment

Recent posts