उरई । बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में एक दरोगा ने संघ कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर दी। संघ कार्यकर्ता का दोष बस इतना था कि उसने देर रात तक शराब की दुकान खुले होने की शिकायत की थी। संघ कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट की जानकारी जैसे ही समर्थकों को हुई तो उन्होंने सड़कों पर उतरकर दोषी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
जालौन जनपद के कुठौंद थाना क्षेत्र में आरएसएस कार्यकर्ता पंकज शुक्ला का पुष्पांजलि नाम से विवाह घर है। उनके विवाह घर के बगल में एक और विवाह घर व नजदीक ही शराब की दुकान है। पंकज शुक्ला का आरोप है कि निर्धारित समय के बाद भी शराब की दुकान खुली थी। जिस कारण वहां शराबियों का जमाववाड़ा लगा था।
गत रात्रि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। काफी देर तक जब हंगामा बंद नहीं हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत यूपी डायल-100 पुलिस को दी। सूचना देने के काफी देर बाद जितेन्द्र नाम का दरोगा वहां पहुंचा। जो शराब के नशे में पहले से ही धुत था। पंकज शुक्ला अभी दरोगा साहब को हकीकत से अवगत कराने वाले ही थे। तभी दरोगा ने पंकज शुक्ला के साथ मारपीट कर दी और थाने ले आये।
इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी संघ के अन्य कार्यकर्ता और समर्थकों को हुई तो वह थाने पहुंचे। यह देख पंकज शुक्ला को छोड़ दिया गया। समर्थकों ने दोषी दरोगा के खिलाफ शिकायत की। लेकिन थाना प्रभारी न होने के कारण उन्हें मायूस लौटना पड़ा। उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया।

Leave a comment

Recent posts