
उरई । बुधवार की शाम गरजते बादलों के बीच आसमान से तड़की बिजली पेड़ के नीचे खड़े ग्रामीण की मौत का सबब बन गई ।
आज सुबह से मौसम में जबर्दस्त उमस भरी गर्मी रही लेकिन शाम होते – होते आसमान पर घटायें घिरने लगी जिससे बारिश की आस से लोगों ने राहत की साँस महसूस की । इसी दौरान जालौन कोतवाली क्षेत्र के गाँव धनौरा कलां में पेट्रोल पंप के पास पेड़ के नीचे खड़े अधेड़ पर बिजली गिर पड़ी जिससे मौके पर ही बुरी तरह झुलस कर उसने दम तोड़ दिया । काफी देर बाद उसकी शिनाख्त श्यामू याज्ञिक( 45 वर्ष ) निवासी सामी के बतौर हुई जो कि अपने रिश्तेदार कल्लू याज्ञिक के यहाँ धनौरा में आया था ।






Leave a comment