
उरई । हाईवे पर आटा थाना क्षेत्र की सीमा में ट्रक टायर फट जाने के बाद सड़क किनारे लगभग 7 फीट गहरी खंदक में चला गया जिससे ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई जबकि ट्रक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति मामूली तौर पर घायल हो गया जिसे प्रारभिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
बीती रात फ़तेहपुर से सरिया लाद कर ललितपुर जा रहा ट्रक यूपी 79 सी 1239 आटा थाना क्षेत्र में भभुआ के पास टायर फट जाने से खंदक में गिर कर पलट गया जिससे ड्रायवर फहीम ( 34 वर्ष ) और हेल्पर श्रीराम निवासी गण अफसारिया थाना सट्टी जिला कानपुर देहात की नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई । ट्रक में बैठे एक अन्य सवार को भी हल्की चोटें आई । उसके द्वारा थाने में आ कर खबर देने के बाद उप निरीक्षक रामलाल सोनकर मौके पर पहुँचे । उन्होने ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टर द्वारा उनकी मौत की पुष्टि के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।






Leave a comment