
उरई। रामपुरा ब्लाक कार्यालय में ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत क्षेत्र ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को गांव की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया।
ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ब्लाक कार्यालय रामपुरा में प्रधान एवं ग्राम पंचायत नियोजन एवं विकास समिति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव की समस्याओं का समाधान गांव स्तर पर ही हो। क्योंकि जो भी समस्या होती है वह गांव में ही होती है और अपनी समस्या के समाधान के लिए लोगों को ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते है। इसलिए लोगों की समस्याओं का समाधान गांव में ही प्रधान एवं सचिव के द्वारा कर दिया जाएगा तो फिर पीड़ित को और कहीं जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधान एवं सचिवों को जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों लोग मिलकर गांव के लोगों की समस्या की सुनवाई करे और उसके निस्तारण के प्रयास करें। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत अंगद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रामकुमार दोहरे, रामबरन सिंह, आशाराम पाल के अलावा प्रधान संघ के अध्यक्ष श्यामबाबू, छौना प्रधान पवनकुमार, जगम्मनपुर प्रधान राहुल मिश्रा, ग्राम प्रधान अरूण कुमार, मिथलेश कुमार, विमल प्रकाश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के सभी प्रधान मौजूद रहे।
1






Leave a comment