उरई । बुन्देलखण्ड में जनपद जालौन के झांसी-कानपुर हाईवे पर तड़के सुबह एक अनियंत्रित हो गया। जिस कारण वह खाई में जा गिरा। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिसे अस्पताल भेजा।
जालौन जनपद के आटा क्षेत्र में कानपुर से उरई की ओर आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे वह ट्रक नियंत्रित होता वह खाई में गिर पड़ा। यह देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरा गम्भीर रुप से घायल बना है। मृतक चालक और परिचालक बताये जा रहे है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।






Leave a comment