उरई। प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड प्रदेश की जनता के सामने मंगलवार को पेश किया । बुधवार को स्वयंबर गेस्ट हाउस राठरोड पर भाजपा की जिला इकाई द्वारा सरकार के 100 दिन की उपलब्धियाॅ बताने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिजय बहादुर पाठक मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने योगी सरकार द्वारा 100 दिन के अपने कार्यकाल मे किए गए जनहित से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यो ब्योरा रखा । उन्होने कहा प्रदेश सरकार गठित हुए केवल 100 दिन हुए इन 100 दिनो मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां जनता को प्रभावित करने वाली तमाम योजनाओं की समीक्षा कर उन्हे सही अर्थो मे जनता के हित मे प्रारम्भ कराया । महिला सुरक्षा हेतु एंटी रोमियों को स्क्वाइड, एंटी भू माफियां टास्क फोर्स, सहित प्रदेश अपराध रोकने के लिए पुलिस को चुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु तमाम नयी योजनाओं को शुरू करवाया । अबैध बूचड़खाने बन्द करने व गौ वंश की सुरक्षा के लिए सरकार ने कड़े निर्देश दिए जिसका परिणाम भी सामने आया उन्होने कैन्द्र सरकार की नमामि गंगे, बेेटी बचाव- बेटी पढ़ाव, स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, जनधन मुद्रा बैंक आदि योजनाओं का जिक्र किया सरकार जनधन योजना मे 21 करोड़ से अधिक गरीबों के खातें खोले गये। अटल पेशन योजना के माध्यम से एंेसे बुर्जगो को पेशन उपलब्ध कराई जा रही जो किसी नौकरी मे नही रहें। दीन-दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत गांव-गांव विधुतीकरण किया जा रहा । उज्जला योजना के जरिये बी.पी.एल परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन, सड़क योजना ग्रमीण इलाको मे सड़को का निर्माण फसल बीमा व कृषि सिचाई योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा । इस तरह कैन्द्र सरकार द्वारा अपने तीन बर्ष के कार्यकाल मे हर वर्ग का ध्यान रखा गया। चाहें वो चिकित्सा क्षेत्र हो या उद्योग के क्षेत्र हर क्षेत्र मे नई योजनाओं को लागू कर मजबूत भारत का निर्माण किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष उददयन पालीवाल ने अपने सम्बोधन मे कैन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित मे शुरू किये गये कार्यो का बिस्तार ब्योरा रखा वही मंच पर मौजूद सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, द्वारा भी जनता के सामने यू पी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल का ब्योरा पेश किया। उन्होने कहा कि सरकार जनहित मे लागू की गई योजनाओं को जनता तक पंहुचाने के लिए कृत संकल्पपित है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष प्रमोद लोहारी, महिला नेत्री सोनाली शर्मा,जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश गौतम, रेखा वर्मा, अरबिन्द्र चौहान, अनिल बहुगुणा, अनिल वर्मा, अकुर गुप्ता, नीलम सोनी, देबेन्द्र सोनी, भगवती शरण शुक्ला, राघबेन्द्र सिंह परिहार, किशोरी बापू, तरूण तिवारी, दीपक द्विवेदी, राजकुमार अग्रवाल, राम जी हरिहर, अंतिम गुप्ता, शक्ति गहोई, रामजी हरिहर, आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Recent posts