उरई। तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने पांच अधिकारियों के जून माह के बेतन की निकासी पर रोक लगाकर हड़कम्प मचा दिया। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के बाद डकोर और सिरसा कलार के प्रभारी निरीक्षकों, जल निगम के अधिशासी अभियंता, राम गंगा कमाण्ड उरई के परियोजना अधिकारी और नलकूप के अधिशासी अभियंता के बेतन आहरण पर रोक लगा दी है। उक्त अधिकारियों के यहां बड़ी संख्या में तहसील दिवस की शिकायतें लंबित थी। जिलाधिकारी ने अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण कर सम्बन्धित अधिकारी यह स्पष्टीकरण दे कि उन्होंने शिकायतों को निर्धारित समयावधि के बाद भी बिलम्बित क्यों रखा।






Leave a comment