उरई। आवकारी विभाग के सहायक आयुक्त नरेन्द्र कुमार सोनकर को शासन द्वारा विभाग के अधिकारियों की थोक में जारी तबादला सूची में स्थानान्तरित कर दिया गया है। नरेन्द्र कुमार सोनकर लम्बे समय से जनपद में जमे हुये थे। उनके कार्यकाल में बियर की दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा कीमत मांगी जाने के कारण कई बार मारपीट हुई लेकिन उन्होंने भ्रष्ट ठेकेदारों पर कोई आंच नहीं आने दी। इसी कारण आज उनके मुरादाबाद तबादले की खबर पढ़ते ही माफिया किस्म के ठेकेदारों के आखों से टपटप आंशू गिरने लगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि श्री सोनकर मुरादाबाद में भी सरकार के राजस्व का भट्टा बिठाकर ठेकेदार भाइयों की इसी तरह मदद करेंगे।






Leave a comment