उरई। असुरक्षित रखे ट्रांसफार्मर का करेंट जमीन में उतर आने से चार मवेशियों की मौत हो गई। डकोर ब्लॉक के मुहम्मदाबाद गांव में ट्रांसफार्मर का करेंट उतरने से खेतों में चर रहीं चार गायें दम तोड़ने को मजबूर हो गई। हादसे के कारण पशुपालकों के नुकसान के साथ साथ लोगों की धार्मिक भावनाओं पर चोट होने से जबरदस्त जनाक्रोश दिखा।






Leave a comment