उरई। जालौन ब्लॉक के परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मेला एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने गुरूवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े आदमी का उत्थान करना सरकार का लक्ष्य है। जिसमें पूरी ईमानदारी से योगदान देकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दीनदयाल जी के सपनों के भारत का निर्माण करने में सहयोग प्रदान करें। मेला एवं प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल सजाये थे। जिनमें लोगों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। डॉ मुकेश राजपूत, डॉ सहन बिहारी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नित्यानंद प्रजापति, आलोक श्रीवास्तव, आदेश गोस्वामी, राजकुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, नितिन आनन्द पाल सहित कई शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts