उरई। पूजा गिफ्ट इंपोरियम के सामने से पुलिस आज एक सर्राफ को अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गई। उसे अभिरक्षा में लेकर गये पुलिस कर्मियों ने संवाददाताओं के पूछने पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। गुरूवार को दोपहर में सर्राफा बाजार स्थित पूजा गिफ्ट इंपोरियम के सामने दो पुलिस कर्मी अमित सोनी की दुकान पर आये और उसे अपने साथ चलने के लिए कहकर लिवा ले गये। पुलिस कर्मी उसे क्यों बुलाने आये और कहां ले गये यह बात ज्ञात नहीं हो सकी।

Leave a comment

Recent posts