उरई। जालौन के प्राचीन बिरिया खेरा हनुमान मन्दिर से अज्ञात चोर चैनल का ताला तोड़कर चांदी के आधा किलो के मुकुट और 25 हजार रूपये नगदी सहित लगभग एक लाख रूपये की चोरी कर ले गये। आस्था के केन्द्र मंे हुई चोरी के कारण धार्मिक भावनायें आहत होने से कस्बे का जनमानस उद्वेलित हो रहा है। उक्त मंदिर के पुजारी नानक चन्द्र के मुताबिक बुधवार की रात आरती पूजा करके वे मन्दिर का ताला लगाकर घर चले गये थे। सुबह जब वे पूजा करने फिर मन्दिर आये तो चैनल का ताला टूटा देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मन्दिर के अन्दर जाकर देखा तो मूर्तिओं के मुकुट, हनुमान जी का 20 ग्राम का तिलक और गोलक के 25000 हजार रूपये गायब थे। उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। प्रभारी निरीक्षक महाराज ंिसंह तोमर के मुताबिक छानबीन की जा रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।






Leave a comment