उरई। सिरसा कलार थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गई। शुक्रवार को तरसौर पुरवा के रामेश्वर राठौर (65 वर्ष ) पैदल बम्बा से होकर सिरसा कलार जा रहे थे। तभी उलटी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर रफ्तार तेज होने के कारण उनको रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। राहगीरों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद पहुंचाया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उधर हादसे से आक्रोशित वृद्ध के परिजनों ने थाने का घेराव करके हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस ने जानबूझकर चालक को ट्रैक्टर समेत निकलने का मौका दिया हालांकि थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया है। उनका कहना था कि ट्रैक्टर मालिक का पता लगा लिया गया है। और उसके चालक को गिरफ्तार कर टैªक्टर जब्त करने के लिए दबिश दी जा रही है। थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद भीड़ ने घेराव खत्म किया।






Leave a comment