उरई। योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियों का बखान करने आये जिले के प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी पत्रकारों से बातचीत में सरकार की सफाई न दे पाने के कारण अकबका गये। इस दौरान उन्होंने गोविन्दम ढ़ावे से एनएच पर आठ किलोमीटर तक अधिकारियों, भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 1000 पौधे रोपने के अभियान का शुभारम्भ किया। जयकुमार सिंह जैकी पत्रकारों के सामने अपनी सरकार के सौ दिन के कामकाज की उपलब्धियां जब धड़ल्ले से गिना रहे थे। उसी समय पत्रकारों ने उन्हें 15 जून तक की डेडलाइन के बावजूद अभी तक सड़के गढ़डा मुक्त न हो पाने और 24 घण्टे बिजली आपूर्ति के दावे में खोट पर घेर लिया। जिस पर वे संतोषजनक सफाई देने में अटक गये। उनकी ओर से जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए काम चल रहा है जिसकी वजह से ट्रिपिंग हो जाती है। काम पूरा होते ही व्यवस्था सुधर जायेगी। गढ़डा मुक्ति को लेकर मंत्री जी बोले कि सरकार अपने इस वायदे को 100 फीसदी पूरा करेगी। पौध रोपण में माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द्र निरंजन, सदर विधायक दयाशंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेन्द्र जादौन, जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगोई, जिला वनाधिकारी भीमसेन अन्य अधिकारीगण और भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता अरविन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। बाद में उन्होंने विकास भवन में बैठक भी आयोेजित की जिसमें सभी विभागों की उपलब्धियों का लेखा जोखा सामने रखने के साथ साथ जीएसटी से व्यापार में होन वाले सकारात्मक परिवर्तनों के बारे में बताया।







Leave a comment