उरई। अपराधियों के खिलाफ एडीजी जोन के निर्देश के कारण जनपद की पुलिस का अभियान जारी है। जिसमें प्रतिदिन कोई न कोई वांछित गिरफ्तार करने का दबाब है। इसलिए पुलिस कागजी कार्यवाही तक सीमित नहीं रह पा रही। शुक्रवार को पुलिस ने एक और वांछित को गिरफ्तार करते हुए यह दावा भी कर डाला कि उस पर 2500 रूपये का इनाम घोषित था। ऐसा करके पुलिस ने यह जताने में कसर नही रखी कि उसने बहुत बड़ा तीर मारा है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी के बारे में उस क्षेत्र तक के लोग भी बहुत नहीं जानते। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गढ़र निवासी सूरज पुत्र भगवान दास को दबोच लिया। वैसे सूरज के चर्चे पुलिस रिकार्ड के अलावा कहीं नहीं थे। लेकिन अपने कार्य को बढ़ चढ़कर दिखाने के लिए उसे पुलिस ने 2500 रूपये का इनामी बता डाला। गौरतलब है कि 2500 तक का इनाम जिला स्तर से ही हो जाता है। इसलिए इसे गढ़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। आरोपी को इनामी जताने से पुलिस की कारगुजारी में चार चांद लग गये और उसे अपनी पीठ ठप ठपाने का खूब मौका मिल गया। पुलिस की विज्ञप्ति के मुताबिक गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी और आरक्षीगण अरूण कुमार व जीत सिंह शामिल हैं।

Leave a comment