उरई। गुरूवार को जिले में जारी की गई 30 दरोगाओं के तबादले की सूची में आज फिर संशोधन कर दिया गया है। इसके तहत कस्बा जालौन चौकी से जलावतन की चौकी मानी जाने वाली कंझारी के लिए मनोज कुमार गुप्ता का तबादला राजनीतिक दबाब के बाद पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगोई को बदलना पड़ा। मनोज कुमार गुप्ता अब कंझारी चौकी की बजाय मंडी चौकी कोंच के प्रभारी बनाये गये। जब कि कोंच मंडी चौकी के वर्तमान प्रभारी उनकी जगह कंझारी चौकी स्थानान्तरित कर दिये गये हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण तबादले में सर्विलांस सेल के प्रभारी बृजेश यादव पर भी कप्तान ने गाज गिरा दी है। उन्हें कुठौंद थाने की शंकरपुर चौकी का प्रभारी बनाकर रूखसत कर दिया गया है। साथ ही शंकरपुर चौकी के मौजूदा प्रभारी अमित तिवारी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उधर गुरूवार की सूची में सर्वेश कुमार को थाना आटा से प्रभारी चौकी ज्ञानभारती थाना कालपी के लिए स्थानान्तरित किया गया था। लेकिन अब यह आदेश बदलकर उन्हें कोतवाली कालपी से सम्बद्ध कर दिया गया है। जबकि इस कोतवाली के उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह ज्ञानभारती चौकी के प्रभारी नये आदेश में बना दिये गये है।







Leave a comment