उरई। पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवाओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा। जिसकी रूपरेखा तय कर ली गई है। डीएम नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 1 जुलाई को हर तहसील में एक डिग्री कालेज का चुनाव विशेष पंजीकरण अभियान के लिए किया जायेगा। शुभारम्भ की रश्म संबंधित उपजिलाधिकारी निर्वाह करेगे। इस अवसर पर उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक और नोडल अधिकारी भी रहेंगे। साथ ही हर बीएलओ भी अपने बूथ पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। पहले दिन के कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी कराना अनिवार्य होगा। जिसे तीन जुलाई तक डीएम के कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने बताया कि 9 जुलाई और 23 जुलाई को युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए पूरे दिन विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा।






Leave a comment