उरई। स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए लोगों को रिझाने की कवायद में भाजपा नेता अभी से जुट पड़े हैं। उनकी सक्रियता जालौन कस्बे में नजर आई। जहां पार्टी की नगर इकाई द्वारा बार्ड-6 मेें शिविर आयोजित कर पेंशन की कतार में लगे लोगों को सरकारी कर्मचारी बुलाकर अनुग्रहीत कराया गया। उक्त शिविर में अधिकांश आगंतुक विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और वृद्धा पेंशन के तलबगार थे। शिविर में सदर लेखपाल शिवराज सिंह, कोटेदार व पालिका कर्मचारी भी उपस्थित रहे। भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक ने साथियों के साथ फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनके सामने ही कर्मचारियों को इस हिदायत के साथ सुपुर्द किये कि इन लोगों का काम होना चाहिए। साफ दिख रहा था कि भाजपाइयों के इस प्रदर्शन का आये हुए लोगों पर कृतज्ञतापूर्ण प्रभाव पड़ रहा है जो कि शिविर के आयोजन का मुख्य मकसद था। इसलिए भाजपाई अपनी रणनीति से काफी संतुष्ट दिख रहे थे। राजीव मोहन मिश्रा, रामजी वर्मा और रामू गुप्ता भी उपस्थित रहे।






Leave a comment