उरई। शराब पीकर भाई पर ही पराक्रम दिखाने वाले तीरंदाज मुसीबत मे आ गये हैं। किस्सा जालौन कोतवाली के गांव छिरिया सलेमपुर का है। पीड़ित बाबूलाल ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है कि उसी के भाई कालका प्रसाद और प्रेमबाबू शराब पीने के बाद अपने नशे की गर्मी दिखाने के लिए उसे घेरते हैं और पत्नी के सामने उसे गालियां बकते हैं। रविवार को जब उसने रोका तो भाइयों ने बहादुरी दिखाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। कोतवाली पुलिस ने इस प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया है और कलयुगी भाइयों से पूंछतांछ के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिससे व ेअब भागे-भागे घूम रहे हैं।






Leave a comment