उरई। बीती रात कालपी कस्बे में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण दो दुकाने जलकर खाक हो गईं। कालपी में मुख्य बाईपास फुल पावर चैराहे पर रात में दो दुकानें धूं-धूं करके जलने लगीं जिससे दहशत फैल गई। देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर इकटठा हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। खबर पाकर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर मोर्चा संभाल कर अग्निशमन दस्ते को तलब कर लिया। लेकिन आग बुझते-बुझते शमशुल अंसारी की साइकिल की और अयूब के बस्ते की दुकान खाक में तब्दील हो गई। इसमें दोनों का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।






Leave a comment