उरई। बिजली विभाग की लापरवाही से क्रोधित जनता ने सोमवार की शाम एट में सब स्टेशन का घेराव कर लिया। भीड़ के तेवर देखकर सकपकाये जेई भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को किसी तरह शांत किया। विवरण के अनुसार कस्बा एट में दो दिन पहले पुराने थाने के पास लगे एक बिजली पोल में ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे आसपास की पूरी बस्ती में बिजली गुल हो गई थी। लगभग 100 घरों में उमस भरी गर्मी के कारण बिजली न आने से लोग बेहाल थे। लेकिन गुहार लगाने के बावजूद पोल को तत्काल ठीक कराने में अवर अभियंता ने रुचि नही ली। इससे नाराज लोग ट्रैक्टरोें में बैठकर आज शाम बिजली घर पहुंच गये और उन्होंने नारेबाजी के साथ हंगामा शुरू कर दिया। पिटाई की नौबत देखकर जेई साहब उल्टे पैरों भाग निकले। तनाव खत्म कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और 24 घंटे में आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया तब कही घेराव खत्म हुआ।






Leave a comment