कुठौंद(जालौन)। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सर्वेश सिंह एवं धनवीर सिंह यादव ने आज जालौन औरैया मार्ग पर ओवरलोड 57 ट्रकों का चालान कर बारह लाख का जुर्माना वसूला किया।
शासन के रोक के बाद भी जनपद में बडे़ पैमाने पर ओवरलोड ट्रकों का आवागमन हो रहा है। पुलिस की नजरों को बचाकर या फिर पुलिस से मिलीभगत कर निकल रहे ओवरलोड ट्रकों के कारण सड़के ध्वस्त हो जाती है। ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए है इसके बाद भी यह ओवरलोड ट्रक जनपद जालौन में धमाल मचाये हुए है। दरअसल ओवरलोड ट्रक संचालकों के द्वारा पुलिस और कुछ मीडिया के दलालों से सांठगाठ कर शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहीं वजह है कि झांसी की ओर से आने वाले इन ओवरलोड ट्रकों को जनपद के थाना एट, कोंच, उरई, जालौन कोतवाली पुलिस भी इन्हें हरी झंडी दिखाकर औरैया के लिए रवाना कर देती है। जनपद की सड़कों को ध्वस्त कर रहे ओवरलोड ट्रक को लेकर आये दिन मीडिया में सुर्खिया रहती है। ओवरलोड ट्रकों पर नकेल कसने के लिए एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह एवं धनवीर सिंह यादव तथा एसआई अरविंद कुमार दुबे, रामदौलत प्रसाद थाना कुठौंद को साथ लेकर आज सुबह कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर चैकी पर डेरा डाल लिया। इस दौरान 57 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए जो गिट्टी से भरे हुए थे। इन सभी ट्रकों को बारह लाख जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।






Leave a comment