
उरई। प्रदेश नेतृत्व द्वारा युवा नेता सिद्धार्थ यादव को समाजवादी युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडक़र मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई तो वहीं, निर्णय लिया गया कि हम सभी युवा गांव, गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से अवगत कराया और यह बताएंगे कि बीते पांच वर्ष में सपा शासन में जितना विकास हुआ, उतना आज तक कभी नहीं हुआ।

पार्टी कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि विकास का ढिढ़ोरा पीटने वाली बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। प्रदेश के मुखिया ने 15 जून तक गड्ढामुक्त सडक़ों की बात कही थी, लेकिन आज भी लो ग बडे़, बडे़् गड्ढों से रुबरु हो रहे हैं। वहीं, संपर्क मार्ग खस्ताहाल हैं। बेरोजगार, मजदूर, किसान सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिन किसानों के एक लाख रुपये कर्ज के रूप में माफ किेए गए हैं, उनमें भी अनदेखी की गई। सभी किसानों के एक समान कर्जे माफ नहीं किए गए। किसानों के साथ नाइंसाफी की गई है। बैठक में मोहित महाजन, रामवीर सिंह भूरे, मोहसन खां, प्रदीप यादव, अरशद कादरी, सुखवीर यादव, संजय द्विवेदी, धीरज यादव, धर्म कुशवाहा, संदीप वर्मा, कुलदीप यादव, सैफ मंसूरी, नौशाद मंसूरी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment