रामपुरा-उरई । घर के बाहर अपने पशुओं को सानी पानी दुहनी के उपरांत पशुओं को बांध रही महिला को गांव के ही दवंग व्यक्ति ने बुरी नियत से दबोच लिया।
रामपुरा थाना अंतर्गत के ग्राम महटौली निवासी कामान्ध अशोक पुत्र कुंवर सिंह राजपूत 35 वर्ष ने 18 जुलाई की रात करीब नौ बजे गांव की ही एक महिला को उस समय बुरी नियत से दबोच लिया जब वह अपने पशुओं को बांध रही थी। अशोक द्वारा गंदी हरकत करते ही महिला चीख पड़ी उसकी आवाज सुनकर मुहल्ले व महिला के परिवार के लोग ललकारते हुए दौड़े। लोगों को आते देख अशोक मौके से भाग गया। देर रात तक घटना पर सामाजिक स्तर पर विचार विमर्श होता रहा अंत में कोई हल न निकलने पर रात साढे दस बजे पुलिस की डायल 100 को सूचना दे दी गई है । खबर लिखे जाने तक दोषी ग्रामीण को पकडा नही जा सका है।






Leave a comment