।
उरई। सब्जी मंडी में किए गए अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन ने शिकंजा कसा। इसके साथ ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध का प्रयास किया, लेेकिन फोर्स होने की वजह से दुकानदार आगे नहीं बढ़ सके। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि पुलिस ने अभियान के दौरान भेदभाव किया गया।
नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार की मौजूदगी में पुलिस फोर्स ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके चलते हडक़ंप की स्थिति मची रही। जैसे ही सब्जी मंडी में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिली तो दुकानदार सकते में आ गया है और उन्होंने दुकानें हटाना शुरू कर दिया। हालांकि दुकानदारों ने पहले तो अभियान को लेकर विरोध किया।






Leave a comment