सिरसाकलार-उरई। मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान जहटौली ने कहा कि शिक्षा का उजियारा फैलाने से बढ़कर पुण्य का कोई दूसरा काम नही है। इसलिए समर्थ लोगों को खासतौर पर वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए योगदान देने में आगे आना चाहिए। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक धीरज सिंह प्रधान तरसौर, अध्यक्ष छानी अहीर प्रधान दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार विश्वकर्मा के अलावा प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, सहायक अध्यापक छोटेलाल वर्मा और भजन लाल यादव आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment